चिआंग माई : धरती का आभूषण
चिआंग माई को दुनिया का खूबसूरत हिल स्टेशन कहा जाना चाहिए। जी हां,
प्राकृतिक सौन्दर्य का यह सुन्दर आयाम खास तौर से धरती का आभूषण माना जाता
है।
शायद इसीलिए चिआंग माई वैश्विक पर्यटकों का बेहद पसंदीदा है। थाईलैंड का
खूबसूरत आइना चिआंग माई वस्तुत: एक अति सुन्दर हिल स्टेशन है।
खास यह है कि इस शानदार एवं सुन्दर हिल स्टेशन पर प्राकृतिक सौन्दर्य का
हर आयाम मौजूद है। लम्बे चौडे़ मखमली घास के विशाल मैदान पर्यटकों को मुग्ध
कर लेते हैं।
उत्तरी थाईलैंड स्थित चिआंग माई को थाईलैैंड में सांस्कृतिक राजधानी के
तौर पर देखा जाता है। थाईलैंड के सबसे ऊंचे पहाड़ों के बीच स्थित चिआंग माई
पर्यटकों को एक शांत एवं शीतल परिवेश प्रदान करता है। बैंकाक से उत्तर दिशा
में करीब 700 किलोमीटर दूर स्थित चिआंग माई थाईलैंड का आदर्श हिल स्टेशन
माना जाता है।
पिंग नदी के तट पर स्थित चिआंग माई को बादलों का शानदार आशियाना भी कहा
जाता है। कारण चिआंग माई पर बादलों की घुमक्कड़ी काफी कुछ सहज दिखती है।
बादलों की यह घुमक्कड़ी पर्यटकों को रोमांचित कर देती है।
चिआंग माई अपनी खास खूबियों के कारण दुनिया भर में जाना एवं पहचाना जाता
है। खास तौर से चिआंग माई की दस्तकारी का दुनिया लोहा मानती है। दस्तकारी
की विशिष्टता चिआंग माई में बने आभूषणों में साफ तौर से दिखती है। लकड़ी की
नक्काशी हो गहनों का गढ़न-बनन दिलों को छू जाती है।
खास यह कि चिआंग माई की शीतलता पर्यटकों को एक खास ताजगी एवं स्फूर्ति
प्रदान करती है। आैषधीय वनस्पतियों की एक लम्बी श्रंखला जीवनवर्धक मानी
जाती है। खास यह कि दुर्लभ एवं विलुप्त आैषधीय वनस्पतियां भी चिआंग माई पर
संरक्षित हैं।
इन आैषधीय वनस्पतियों की सुगंध पर्यटकों के दिल एवंं दिमाग को एक खास
चैतन्यता प्रदान करती हैं। चिआंग माई का नाग मंदिर आस्था एवं विश्वास का
केन्द्र है। यहां नाग की एक दिव्य भव्य आकृति है। मान्यता है कि यह सांप
पौराणिक है। इस स्थान को पिंग नदी का रुाोत भी कहा जाता है।
चिआंग माई थाईलैंड का एक शानदार हिल स्टेशन होने के साथ साथ धर्म एवं
आध्यात्म का भी क्षेत्र है। विशेषज्ञों की मानें तो चिआंग माई में 300 से
अधिक बौद्ध मंदिर हैं। इन बौद्ध मंदिरों को थाई में वाट कहा जाता है।
फ्रथात दोई सुथेप चिआंग माई का सर्वाधिक प्राचीन एवं प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर
है।
मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण 1383 में किया गया था। मान्यता है कि
इस मंदिर के स्थान का चयन एक हाथी की सहायता से किया गया था। हाथी की पीठ
पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के अवशेष रख कर उसे घूमने के लिए छोड़ दिया गया
था।
इस स्थान पर हाथी ने गोल-गोल चक्कर लगाने के साथ ही चिंघाड़ना प्रारम्भ कर
दिया था। इसी स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया। इस मंदिर से चौतरफा
चिआंग माई के खूबसूरत नजारों के दर्शन होते हैं।
वाट चियांग मन मंदिर चिआंग माई का अति प्राचीन बौद्ध मंदिर है। यह मंदिर
भी 13 वीं सदी का है। इस दिव्य भव्य मंदिर में भगवान बुद्ध की दो प्रतिमाएं
हैं।
इसी प्रकार चिआंग माई में फ्र सिंह मंदिर, लेडी लुआंग मंदिर, चेट योट
मंदिर, वियांग कुम कम मंदिर, रामपोइंग मंदिर एवं सुअन डोक मंदिर आदि
इत्यादि हैं।
मंदिरों में थाई वास्तुकला की विलक्षण एवं अद्भुत दस्तकारी दिखती है। खास
यह कि चिआंग माई को प्रकृति की गोद कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी।
खूबसूरत नजारों की दुनिया चिआंग माई बेहद रोमांचक है।
चिआंग माई थाईलैंड की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम
एयरपोर्ट चिआंग माई एयरपोर्ट है। निकटतम रेलवे स्टेशन चिआंग माई रेलवे
स्टेशन है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी चिआंग माई थाईलैंड की यात्रा कर सकते
हैं।
18.706064,98.981712
18.706064,98.981712
No comments:
Post a Comment