कैमरुन हाईलैंड: बादलों का रोमांचक एहसास
कैमरुन हाईलैंड को सुगंध की एक खास दुनिया कहा जाना चाहिए। जी हां,
वस्तुत: कैमरुन हाईलैंड चाय एवं कॉफी के बागानों का अति समृद्ध क्षेत्र
है।
लिहाजा पूरा इलाका चाय-कॉफी की सुगंध से महकता रहता है। खास यह कि कैमरुन
हाईलैंड की चाय एवं कॉफी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। मलेशिया के पहांग का
यह सुन्दर हिल स्टेशन अपनी आगोश में सुन्दरता के विभिन्न आयाम रखता है।
मलेशिया में इपोह से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित कैमरुन हाईलैंड वस्तुत:
एक अति ऊंचाई वाला इलाका है। समुद्र तल से करीब 2000 मीटर ऊंचाई पर स्थित
कैमरुन हाईलैंड आैषधीय वनस्पतियों से अति समृद्ध है।
खास यह कि कैमरुन हाईलैंड वन्य जीवन के लिए अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।
पर्वतीय बकरियां यहां बहुतायत में पायी जाती हैं। कैमरुन हाईलैंड मुख्य रूप
से ट्रिंग कैप, ब्रिांचांग, तानाह राटा एवं रिंगलेट क्षेत्र का खास आकर्षण
है।
चाय एवं कॉफी की चुस्कियों के साथ पर्यटक इन इलाकों में भ्रमण कर
प्राकृतिक सौन्दर्य का सुखद एहसास कर सकते हैं। चाय एवं काफी के बागानों की
विशाल श्रंखला देख कर पर्यटक समृद्धता का सहज अनुमान लगा सकते हैं।
आैषधीय वनस्पतियों की विशिष्टता खास तौर पर कैमरुन हाईलैंड पर दर्शनीय है।
वस्तुत: देखें तो कैमरुन हाईलैंड पर्यटकों को एक विशिष्ट ऊर्जा प्रदान
करता है। कैमरुन हाईलैंड खास तौर से मलेशिया का एक आदर्श पर्यटन माना जाता
है।
कैमरुन हाईलैंड की जलवायु पर्यटकों को शीतलता एवं शांति का एहसास कराती
है। लिहाजा कैमरुन हाईलैंड वैश्विक पर्यटकों का बेहद पसंदीदा माना जाता
है।
यहां की शीतल जलवायु जहां एक आेर शहरवासियों एवं पर्यटकों को शांति एवं
शीतलता प्रदान करती है तो वहीं पर्यावरणीय संवर्धन, आैषधीय वनस्पतियां,
पौधों, फलों एवं सब्जियों की उपज के लिए अनुकूल परिवेश प्रदान करता है।
उत्पादकता का सहज अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यहां से सिंगापुर को
सब्जियों सहित बहुत कुछ निर्यात किया जाता है। ब्रिाटिश हुक्मरानों ने इस
इलाके को चाय काफी के उत्पादन का खास केन्द्र बनाया।
खास उपज के कारण कैमरुन हाईलैंड की चाय-कॉफी दुनिया में अपनी एक खास पहचान
रखती है। कुआललंपुर से करीब चार घंटे की दूरी पर स्थित कैमरुन हाईलैंड
शीतकालीन खेलों के लिए भी खास प्रसिद्ध है।
इतना ही नहीं, कैमरुन हाईलैंड भोज्य पदार्थों की भी विशिष्टता रखता है।
चीनी रेेस्ट्रां में पर्यटक चाइनीज भोज्य पदार्थ का स्वाद ले सकते हैं।
कैमरुन हाईलैंड पर आलीशान रिसोर्ट, रेस्ट्रां, एवं गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं।
पर्यटक यहां विश्राम कर कैमरुन हाईलैंड के सैर सपाटा का भरपूर आनन्द ले
सकते हैं। निश्चय ही पर्यटक कैमरुन हाईलैंड पर रोमांच का एहसास करते हैं।
बादलों की घुमक्कड़ी दिलों को छू जाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि कैमरुन
हाईलैंड बादलों का शानदार आशियाना हो। बादलों के खिलंदडपन के बीच चाय-काफी
की सुगंध एक ताजगी प्रदान करती है। मखमली एहसास का यह इलाका मलेशिया में एक
आदर्श पिकनिक स्पाट के तौर पर भी देखा जाता है।
कैमरुन हाईलैंड की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम
एयरपोर्ट कुआललंपुर एयरपोर्ट है। निकटतम रेलवे स्टेशन इपोह रेलवे स्टेशन
है। पर्यटक कैमरुन हाईलैंड की यात्रा सड़क मार्ग से भी कर सकते हैं।
4.471180,101.379250
4.471180,101.379250
No comments:
Post a Comment