कुर्सियांग हिल स्टेशन: सुगंध का खजाना
कुर्सियांग हिल स्टेशन को सुगंध का खजाना कहा जाना चाहिए। कुर्सियांग
हमेशा आैषधीय वनस्पतियों, विभिन्न प्रजातियों के फूलों एवं चाय-कॉफी के
बागानों की सुगंध से महकता रहता है।
सफेद आर्किड के फूलों से सुसज्जित कुर्सियांग पर्यटकों का बेहद पसंदीदा
है। भारत के पश्चिम बंगाल के जिला दार्जिलिंग का यह सुन्दर हिल स्टेशन
वस्तुत: पहाड़ियों, घाटियों-वादियों का इलाका है।
समुद्र तल से करीब 1500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कुर्सियांग वस्तुत:
प्रकृति की गोद है। जी हां, कुर्सियांग पर चौतरफा प्राकृतिक सौन्दर्य की
निराली छटा आलोकित है। यह प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को मुग्ध कर लेता
है।
दार्जिलिंग से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित कुर्सियांग हिल स्टेशन भले आकार में छोटा हो लेकिन इसका प्राकृतिक सौन्दर्य अद्भुत है।
कुर्सियांग को स्थानीयता में खरसांग कहा जाता है। खारसांग का शाब्दिक अर्थ
सफेद आर्किड़ फूलों की भूमि। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 587
किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुर्सियांग हिल स्टेशन अपने विशिष्ट सौन्दर्य के
लिए वैश्विक ख्याति रखता है।
लिहाजा एक विशेष अाकर्षण वैश्विक पर्यटकों को आकर्षित करता है। कुर्सियांग
हिल स्टेशन पर पर्यटकों के ठहरने के लिए आकर्षक एवं सुन्दर रिसार्ट एवं
अतिथि गृहों की एक लम्बी श्रंखला विद्यमान है। लिहाजा कुर्सियांग हिल
स्टेशन पर ठहर कर पर्यटक पर्यटन का भरपूूर आनन्द ले सकते हैं।
इतना ही नहीं, पर्यटक विलेज टूरिज्म का भी आनन्द ले सकते हैं। चौतरफा
पहाड़ियों से घिरा कुर्सियांग हिल स्टेशन कभी उत्तरी-पूर्वी राज्य सिक्किम
का हिस्सा हुआ करता था। आैषधीय वनस्पतियों की प्रचुरता कुर्सियांग हिल
स्टेशन को काफी कुछ खास बना देती है।
विशेषज्ञों की मानें तो दुर्लभ एवं विलुप्त आैषधीय वनस्पतियों की प्रचुरता
ही कुर्सियांग हिल स्टेशन की खासियत है। शीर्ष पर होने के कारण कुर्सियांग
हिल स्टेशन अक्सर बादलों की गिरफ्त में रहता है। लिहाजा पर्यटक कुर्सियांग
हिल स्टेशन पर बादलों के रोमांच का एहसास कर सकते हैं।
बादलों का स्पर्श पर्यटकों को प्रफुल्लित करने के साथ ही पुलकित कर देता
है। पर्यटक कुर्सियांग हिल स्टेशन पर विभिन्न प्रकार की सुगंध का एहसास
करते हैं। जिससे मन मस्तिष्क में एक विशेष ताजगी का संचार होता है।
लिहाजा पर्यटक कहीं अधिक ऊर्जावान होने का एहसास करते हैं। कुर्सियांग हिल
स्टेशन एवं आसपास आकर्षक एवं सुन्दर स्थानों की एक लम्बी श्रंखला विद्यमान
है। इनमें खास तौर से ईगल क्रेग, डॉव हिल, अम्बोतिया शिव मंदिर एवं
चाय-कॉफी बागान आदि इत्यादि हैं।
खास यह कि कुर्सियांग हिल स्टेशन की यात्रा का सबसे बेहतरीन समय अप्रैल-मई
का होता है। हालांकि पर्यटक कुर्सियांग हिल स्टेशन की यात्रा कभी भी कर
आनन्द की सुखद अनुभूति कर सकते हैं।
ईगल क्रेग: ईगल क्रेग वस्तुत: कुर्सियांग हिल स्टेशन का एक मुख्य आकर्षण
है। ईगल क्रेग से पर्यटक आसपास का प्राकृतिक सौन्दर्य निहार सकते हैं।
ईगल क्रेग से आसपास की पर्वतीय चोटियों का सौन्दर्य देखा जा सकता है। इतना
ही नहीं, सिलीगुड़ी के खूबसूरत मैदान भी यहां से देखे जा सकते हैं। शांत
एवं शीतल परिवेश वाला ईगल क्रेग बेहद दर्शनीय है।
डॉव हिल: डॉव हिल वस्तुत: कुर्सियांग हिल स्टेशन एवं आसपास का फैला हुआ
विशाल क्षेत्र है। इस इलाके की एक पहाड़ी को डॉव हिल कहा जाता है। डॉव हिल
का इलाका वस्तुत: एक सघन वन क्षेत्र है। इसे लघु वन्य जीव अभयारण्य कहें तो
शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी।
कारण यह सघन वन क्षेत्र वन्य जीवों की आश्रय स्थली है। डॉव हिल पर एक
विशाल जलाशय भी है। जलाशय खूबसूरत वनस्पतियों से घिरा हुआ है। देवदार एवं
शंकुधारी पेड़ यहां के सौन्दर्य में चार चांंद लगा देते हैं।
अम्बोतिया शिव मंदिर: अम्बोतिया शिव मंदिर कुर्सियांग हिल स्टेशन का मुख्य
धार्मिक स्थान है। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर अति प्राचीन है।
अम्बोतिया शिव मंदिर कुर्सियांग हिल स्टेशन का अति प्रसिद्ध धर्म स्थान
है। मान्यता है कि भगवान शिव के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं का कल्याण होता
है। भक्त मंदिर में दिव्य भव्य शिवलिंग के दर्शन करते हैं।
चाय-कॉफी बागान: चाय-कॉफी बागान वस्तुत: कुर्सियांग हिल स्टेशन की शान एवं शोभा हैं। खास यह कि कुर्सियांग हिल स्टेशन की पहाड़ियां चाय एवं कॉफी केे बागान से सुसज्जित दिखती हैं। बागान की सुगंध से पर्यटकों का दिल एवं दिमाग प्रफुल्लित हो उठता है। बागान की खूबसूरती देखते ही बनती है।
चाय-कॉफी बागान: चाय-कॉफी बागान वस्तुत: कुर्सियांग हिल स्टेशन की शान एवं शोभा हैं। खास यह कि कुर्सियांग हिल स्टेशन की पहाड़ियां चाय एवं कॉफी केे बागान से सुसज्जित दिखती हैं। बागान की सुगंध से पर्यटकों का दिल एवं दिमाग प्रफुल्लित हो उठता है। बागान की खूबसूरती देखते ही बनती है।
कुर्सियांग हिल स्टेशन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम
एयरपोर्ट बागडोगरा एयरपोर्ट है। बागडोगरा एयरपोर्ट से कुर्सियांग हिल
स्टेशन की दूरी करीब 95 किलोमीटर है। निकटतम रेलवे स्टेशन जलपाईगुड़ी रेलवे
जंक्शन है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी कुर्सियांग हिल स्टेशन की यात्रा कर
सकते हैं।
26.877900,88.277500
26.877900,88.277500
No comments:
Post a Comment